• थाई कागजी नीम्बू

नीम्बु - नीम्बु प्रजाति के फल इसमें विटामिन ए, बी, सी एवं खनिज तत्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। इसकी सभी जातियांे में विटज्ञमिन ‘सी’ की अधिकता रहती है नीम्बु की भी कई किस्में होती है जैसे कि - कागजी, बारहमासी, इटालियन सीडलेस, थाई सीडलेस व थाई नीम्बू अदि ।

  • टिष्यू क्लचर व हाईब्रिड किस्म के पौधे है ।
  • एन्टी डीजीज एवं एन्टी क्लाइमेन्ट पौधा है ।
  • जिस पर पहले साल से फल आना शुरु हो जाते है ।
  • फल बहुत स्वादिश्ट एवं रसदार होता है ।
  • फल का आकार बड़ा होता है ।
  • अधिक दिनेां तक स्ओर किया जा सकता है ।
  • साल भर लागातार फल लगने है ।
  • नीम्बू में भरपूर विटामिन सी होता है ।
  • विटामिन तथा खनिज प्रचुर मात्रा में होता है ।
  • एन्टिआॅक्सिडेन्ट का अच्छा स्रोत है ।
  • फेट तथा वजन को नियन्त्रित करता है ।
  • डेन्ड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाती है स्वास्थ्य के बहुत लाभकारी फल है ।