• प्लाईवूड पौधा (मिलीया धुबीया)

प्लाईवूड पौघा - नियमित रूप से व गहन अनुसंधान के बाद हम किसानों की आय वृद्धि एवं जमीन का 100 प्रतिषत उपयोग के लिए हम लाए है प्लाईवूड पौधा जो तेज गति से बढ़ने वाला पौधा है । यह हाई लैब टेक्नीक बायो प्लान्ट सिस्टम से तैयार व्यवसायिक बाजार मूल्य वाला विष्व का नम्बर वन इण्डस्ट्रियल प्लाईवूड पौधा है । एन्टी डीजीज एवं एन्टी क्लाईमेन्ट है । जो अपने यहां की जलवायु मिट्टी व तापमान में अच्छी वृद्धि करने वाला है ।

हमारे वातावरण के अनूकुल व सुखा प्रतिरोधी पेड़ है। सीधा बढ़ने वाला पेड़ है। एक साल में 12-15 फीट ऊचांई प्राप्त कर दो साल में लगभग 25 से 30 फीट तथा 1 फीट मोटाई प्राप्त करने वाला है । 5-7 सालों में कटने लायक हो जाता है।

इस लकड़ी की प्लाई बनाने, प्लाईवूड के दरवाजे बनाने व कागज इण्डस्ट्रीज में बहूत ज्यादा मांग है। 2 फीट चैड़ा व 2 फीट गहरा गडढ़ा कर उसमें गोबर की कम्पोस्ट खाद डाल कर भर पौधा रोपड़ किया जा सकता है।

पौधा वर्षा ऋतु मंे लगाने से अ़च्छी वृद्धी करता है । 5 फीट के अन्तराल मंे पौधा लगाया जा सकता है। इसे खेत की मेड़ पर भी लगाया जा सकता है। ताकि जमीन की बचन हेा जाती है व मुख्य फसल को भी कोई नुकसान नहीं होता है। इस की पत्तियां मिट्टी मंे मिल कर नाईट्रोजन जमाती है। जो फसलों के लिए खाद का काम करती है एवं मिट्टी को उपजाऊ बनाती है ।

नोट:- 1.प्लाईवुड नीम 2. प्लाईवुड मोगी 3. मलेषियन नीम